CISF DRIVER RECRUITMENT 2023/सीआईएसएफ भर्ती नोटिस व अप्लाई लिंक
CISF DRIVER RECRUITMENT 2023 : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ ) द्वारा ड्राइवर नई भर्ती के लिए नोटिस जारी
CISF DRIVER RECRUITMENT 2023 : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ ) द्वारा ड्राइवर नई भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार योग्य उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप ड्राइवर भर्ती के लिए इछुक है तो आपसे निवेदन है की ऑफिशियल नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार फॉर्म भरें और भर्ती परीक्षा में समलित हो कर सफलता प्राप्त करें। इस CISF भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म 23 जनवरी से 22 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
सीआईएसएफ ड्राइवर भर्ती नोटिस , सीआईएसएफ ड्राइवर भर्ती योग्यता , सीआईएसएफ ड्राइवर भर्ती लास्ट डेट , सीआईएसएफ ड्राइवर भर्ती आयु सीमा, CISF DRIVER RECRUITMENT 2023 संबंधी अन्य जानकारी नीचे दी गई है।
CISF DRIVER RECRUITMENT 2023 : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ ) द्वारा ड्राइवर नई भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है।
CISF DRIVER RECRUITMENT 2023
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Important-
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Job Details / नोकरी जानकारी👇👇
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
CISF DRIVER RECRUITMENT 2023 महत्वपूर्ण तिथियां
- सीआईएसएफ भर्ती ऑनलाइन फॉर्म आवेदन शुरू होने की तिथि 23 जनवरी 2023
- सीआईएसएफ भर्ती ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 फरवरी 2023
- लिखित परीक्षा डेट व अन्य जानकारी यही अपडेट की जाएगी।
CISF DRIVER RECRUITMENT 2023 : पदो की जानकारी
सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2023 में पदो की कुल संख्या 451 है
- कांस्टेबल ड्राइवर : 183
- कांस्टेबल ड्राइवर-सह-पंप-ऑपरेटर : 268
CISF DRIVER RECRUITMENT Eligibility Criteria
Education Qualification: सीआईएसएफ भर्ती के लिए योग्यता पद अनुसार अलग अलग है। जिसके लिए 10 वीं पास उमीदवार योग्य है।
- Heavy Motor Vehicle or Transport Vehicle (HMV/TV)
- Light Motor Vehicle
- Motor cycle with gear
इसके साथ ही उन्हें ड्राइविंग अनुभव और लाइसेंस होना चाहिए।
आयु सीमा : सीआईएसएफ भर्ती के लिए उमीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष तक होनी चाहिए। यह आयु सीमा 22 फरवरी 2023 के अनुसार मानी जाएगी।
सैलरी : cisf Salary पे लेवल 3 के अनुसार मिलेगी जो महीने की 21 हजार 700 रूपए से 69 हजार 100 रूपए तक चयन होने के बाद उमीदवार को दी जाएगी।
एप्लीकेशन फॉर्म फीस : सीआईएसएफ भर्ती ऑनलाईन फॉर्म के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए है। जिसे ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं।
Selection Process: सीआईएसएफ ड्राइवर भर्ती में चयन नोटिस में दिए गए नियमो के अनुसार होगा।
पहले PST/PET होगा और फिर Documentation & Trade Test के बाद Written Examination और लास्ट में Medical Test होगा।
CISF DRIVER RECRUITMENT 2023 : सीआईएसएफ भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें।
सबसे पहले सीआईएसएफ भर्ती पोर्टल पर जाएं। उस पर जाने के बाद आपको लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑप्शन मिल जाएगा।
जहां पर DRIVER 2023 भर्ती ऑनलाईन फॉर्म भर सकते है। जिसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म में संपूर्ण जानकारी को भरें और दस्तावेज अपलोड कर अपनी कैटेगरी के अनुसार चैक फॉर्म फीस भर कर सबमिट करें।
बिना फॉर्म फीस भरे आपका फॉर्म कंप्लीट नही होगा अगर आपने फीस भर दी है तो फाइनल सबमिट के बाद भर्ती फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।
CISF DRIVER RECRUITMENT IMPORTANTS LINKS
CISF OFFICIAL WEBSITE CISF DRIVER RESULT For Medical Exam | www.cisf.gov.in Click Hare |
CISF RECRUITMENT APPLY LINK | OFFICIAL LINK |
CISF RECRUITMENT NOTIFICATION | DOWNLOAD LINK |
HARYANA FREE JOB ALERT GROUP | JOIN LINK |